नोएडा में युवक का अपहरण कर लूट, तीन गिरफ्तार

गौतमबुद्ध नगर-नोएडा।


जनपद के नोएडा में आधी रात में हथियारबंद तीन बदमाशों ने अनुज नाम के एक युवक का अपहरण कर लिया। बदमाशों ने पीड़ित को घंटों सड़क पर कार में ही इधर-उधर घुमाया और फिर जब उनकी कार खराब हो गयी तो छोड़कर चले गये। बदताश अनुज का मोबाइल फोन और लैपटॉप लूट कर ले गए। हालांकि तीनों पुलिस ने इस संबंध में तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने मामले में सेक्टर 49 थाने में अपहरण और लूट का मामला दर्ज किया है। पीड़ित के पिता सुरेंद्र सिंह विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) में संयुक्त सचिव हैं। पुलिस के मुताबिक, यह घटना 19-20 सितंबर की देर रात की है।
सोमवार को पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, देर रात अनुज नोएडा के सेक्टर-76 में एक दोस्त से मिलकर वापस लौट रहा था। घटना के वक्त वह अपनी कार में था। अनुज सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन के नीचे सिगरेट जलाने के लिए रुके हुए थे। उसी वक्त उन्हें तीन बदमाशों ने हथियारों के बलबूते काबू कर लिया। बदमाशों ने अनुज के सिर पर किसी हथियार की बट मारकर उन्हें कार की पिछली सीट पर डाल दिया था। बदमाशों अनुज को कार में ही इधर-उधर घुमा रहे थे कि घूकना इलाके में पेट्रोल पंप के पास कार खराब हो गई। तब बदमाश अनुज को छोड़कर फरार हो गए। पीड़ित ने मुसीबत के वक्त एक ऑटो चालक को एक हजार रुपये में घर पहुंचाने को कहा, फिर भी उसने मदद करने से मना कर दिया।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन