प्रदेश के विकास को गति देने के लिए नए तरीके सीखना आवश्यक : मुख्यमंत्री

लखनऊ।


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को यहां आईआईएम में आयोजित 'मंथन-2' कार्यक्रम में मंत्रिमण्डल के सदस्यों तथा वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सम्मिलित हुए।
'मंथन-2' कार्यक्रम के समापन के बाद पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की 23 करोड़ जनता तक विकास के लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के विकास को गति देने के लिए नए तरीके सीखना आवश्यक है। प्रदेश को 01 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में यह प्रशिक्षण महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए टीम वर्क अत्यन्त आवश्यक है। सरकार के सभी विभाग किस प्रकार से आपसी तालमेल बनाकर प्रदेश के विकास को गति दे सकते हैं, हम इन सब पहलुओं पर लगातार मंथन कर रहे हैं, ताकि प्रदेश के लोगों को बेहतर ढंग से लाभान्वित किया जा सके।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन