सड़क हादसों में चार घायल

फतेहपुर।


जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत हुए सड़क हादसों के दौरान चार लोग घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां दो की हालत गम्भीर देख कानपुर के लिए रिफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के ग्राम धर्मंगतपुर गांव निवासी शंकर सिंह का 24 वर्षीय पुत्र राजकुमार अपने रिश्तेदार बृजेन्द्र पुत्र स्व0 बाबू 35 वर्ष निवासी नजफगढ़ बिपौसी थाना महाराजगंज कानपुर नगर के साथ रिश्तेदारी में जा रहा था। तभी बुधवार की रात शहर क्षेत्र के 50 नम्बर गेट ओवर ब्रिज पर अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गये। इसी क्रम में शहर क्षेत्र के रानी कालोनी निवासी शिव उर्फ जितेन्द्र कुमार पुत्र जयकरन 27 वर्ष मार्ग दुर्घटना में घायल हो गया। उधर असोथर थाना क्षेत्र के कंधिया गांव निवासी चन्द्रभूषण सिंह का 55 वर्षीय पुत्र विजय बहादुर उर्फ ननकऊ सिंह बुधवार की शाम साइकिल से बाजार जा रहा था। तभी वाहन की टक्कर लग जाने से घायल हो गया। जबकि सदर कोतवाली क्षेत्र के बस्तापुर गांव निवासी रमाकांत की 25 वर्षीय पुत्री वंदना मौर्या मार्ग दुर्घटना में घायल हो गयी। सूचना पाकर पहुंची एम्बुलेन्स ने सभी घायलों को आनन-फानन उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इमरजेन्सी में तैनात चिकित्सक ने बृजेन्द्र व राजकुमार की हालत चिन्ताजनक देखते हुए कानपुर के लिए रिफर कर दिया।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन