संस्कृति मंत्री ने किया राज्य संग्रहालय का निरीक्षण, निर्माण कार्य पूरा न होने से हुए नाराज़

अंतर्राष्ट्रीय रामायण महोत्सव 2019 की तैयारियों का किया स्थलीय निरीक्षण


लखनऊ।


उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संस्कृति, पर्यटन, धर्मार्थ कार्य एवं प्रोटोकाल डा. नीलकंठ तिवारी ने गुरूवार को उत्तर प्रदेश राज्य संग्रहालय, बनारसी बाग, लखनऊ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने संग्रहालय की समस्त वीथिकाओं का भ्रमण किया एवं साथ ही साथ तेरहवें वित्त आयोग की संस्तुतियों के अन्तर्गत नवनिर्मित 03 वीथिकाओं के कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी की। डा. तिवारी ने निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन वीथिकाओं के कार्य कार्यदायी संस्था द्वारा अभी तक पूर्ण न किए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल कार्य पूर्ण कर विभाग को हस्तगत किए जाने के निर्देश दिए।
मौके पर उपस्थित अवर अभियन्ता आवास एवं विकास परिषद ने तीनों वीथिकाओं के सम्पूर्ण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से दिनांक 31.12.2019 तक पूर्ण करने हेतु अपनी स्वेच्छा से लिखित आश्वासन मंत्री जी को दिया। निरीक्षण के दौरान राज्य संग्रहालय, लखनऊ के निदेशक डॉ0 आनन्द कुमार सिंह, सहायक निदेशक श्रीमती रेनू द्विवेदी, श्रीमती मीनाक्षी खेमका, डॉ0 चन्द्र मोहन वर्मा सहित संग्रहालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
इसके बाद डा. नीलकंठ तिवारी ने संतगाडगे जी महाराज प्रेक्षागृह, उ0प्र0 संगीत नाटक अकादमी, गोमती नगर लखनऊ में 20 से 22 सितम्बर, 2019 तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय रामायण महोत्सव 2019 की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

अपनी दाढ़ी का रखें ख्याल, दिखेंगे बेहद हैंडसम