सरकंडी दंगल : बनारस के पहलवान ने मारी बाजी


असोथर फतेहपुर।


असोथर क्षेत्र के सरकंडी गांव में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दंगल का आयोजन पूर्व प्रधान व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी के द्वारा किया गया, जिसमे 35 जोड़ी जनपद स्तरीय व गैर जनपदों के पहलवानो ने भाग लिया। सन्तोष द्विवेदी ने पहलवानो की जोड़ी का हाथ मिलवा कर दंगल शुरू करवाया, जिसका संचालन राजेश मिश्रा ने किया, जिसमे बनारस के पहलवान अक्षय ने तीन पहलवानो को शिकस्त देकर 11 हजार रुपए की बाजी मारी जिसे कमेटी द्वारा नगद पुरुस्कार दिया गया। महेंद्र भसरौल ने मोनू बनारस को पराजित किया। सन्तोष बिकौरा ने सत्ययबीर हमीरपुर को पराजित किया। दिनेश हमीरपुर ने छोटे औरेया को पराजित किया। अक्षय बनारस ने गब्बर प्रयागराज को पराजित किया। मदन सरकंडी ने अरविंद सिंह प्रयागराज को पराजित किया। राघवदास हमीरपुर ने राजू प्रयागराज को पराजित किया। वीरभान टेसाही ने करन प्रयागराज को पराजित किया। अक्षय बनारस ने डागा प्रयागराज को पराजित किया। अक्षय बनारस ने काला चीता सतना को पराजित किया।
इस मौके पर चेतन तिवारी, जनार्दन त्रिपाठी, प्रेमशंकर निषाद प्रधान सरकंडी, बाबूलाल मुनीम ब्लाक प्रमुख पति, शुशील अवस्थी, ननकवा अवस्थी, प्रमोद, पुत्तन तिवारी, गौरी सिंह, महेश पासवान, देवीदयाल आदि उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन