शूटर दादी का चिकित्सा खर्च वहन करेगी राज्य सरकार : मुख्यमंत्री

लखनऊ।


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बागपत के ग्राम जौहड़ी निवासी वयोवृद्ध निशानेबाज एवं ग्रामीण अंचल की बालिकाओं की प्रेरणास्रोत चन्द्रो तोमर (शूटर दादी) के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। उन्होंने जनपद बागपत के जिलाधिकारी को शूटर दादी से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य लाभ की जानकारी प्राप्त करते हुए चिकित्सा प्रबन्धों का अनुश्रवण किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि शूटर दादी चन्द्रो तोमर के चिकित्सा खर्च का वहन राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि चन्द्रो तोमर (शूटर दादी) के दाएं पैर की हड्डी बंदरों के हमले में टूट गई थी। उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा है।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन