स्वच्छ भारत मिशन के कारण इंसेफलाइटिस जैसी बीमारी आज समाप्ति की ओर : योगी

मथुरा।


उ.प्र. के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को यहां कहा कि जिस स्वच्छ भारत मिशन का शुभारंभ प्रधानमंत्री ने किया था, उस मिशन का नतीजा यह है कि इंसेफलाइटिस जैसी बीमारी आज समाप्ति की ओर है। इसी कारण हमें आज प्लास्टिक मुक्त भारत की भी प्रेरणा मिलती है।
योगी मथुरा में प्रधानमंत्री के वेटेरिनरी विश्वविद्यालय में आयोजित दो वृहद पशु आरोग्य मेले के शुभारंभ एवं अनेक योजनाओं के लोर्कापण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभारी हूं, जिन्होंने वर्ष 2014 में स्वच्छता अभियान की शुरुआत करते हुए इसे एक जन-आंदोलन का रूप दिया और हर गरीब परिवार को एक-एक शौचालय देने का कार्य किया। स्वच्छ भारत मिशन के कारण विषाणु जनित बीमारी, इंसेफलाइटिस आज समाप्ति की ओर है। प्रदेश के 38 जनपद विगत 40 वर्षो से इस बीमारी से प्रभावित थे, विगत ढाई वर्ष में इस बीमारी से मृतकों की संख्या में 65 प्रतिशत की कमी हुई है। सीएम योगी ने गोरखपुर में दिमागी बुखार से हुई मौतों का जिक्र करते हुए कहा कि 2016 में मस्तिष्क ज्वर से 436 मरीजों की मौत हुई थी। 2018 में 1279 में से 125 मरीजों की मौत हुई। वहीं अब 2019 में मौतों की संख्या घटकर 22 रह गई है।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

अपनी दाढ़ी का रखें ख्याल, दिखेंगे बेहद हैंडसम