विद्युत विभाग का ट्रांसफार्मर बना परिवार के लिये मुसीबत

डीएम के आश्वासन के बाद भी विभाग ने नही की कार्रवाई


फतेहपुर।


बिजली विभाग की लापरवाही से लगा ट्रांसफार्मर परिवार के लिये मुसीबत बना है। ट्रांसफार्मर में अक्सर लगने वाली आग या शार्ट सर्किट घर में रहने वाले नौनिहालो व वृद्धजनो के लिये मुसीबत बन गया है। सदर अस्पताल तिराहे से चंद कदम दूरी पर नगर पालिका गेट के ठीक सामने दिलशाद पुत्र स्व0 रहमत अपने परिवार सहित रहते है। उनके घर के ठीक सामने विद्युत विभाग का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। ट्रांसफार्मर के कारण घर से बाहर निकलने का रास्ता बन्द हो चुका है। जिससे उनका परिवार घर से बाहर तक निकलने में दूसरे के दरवाजे से होकर जाने को मजबूर है।
गृहस्वामिनी रौशनी बानो ने बताया कि परिवारिक बंटवारे के बाद उनके हिस्से में आयी जगह के ठीक सामने ट्रांसफार्मर लगा है। जिससे उनके निकासी का रास्ता अवरुद्ध हो रहा है। परिवार के अधिकांश पुरुष बाहर रहकर मजदूरी करते हैं। घर में महिलाये व छोटे छोटे बच्चे हैं। ट्रांसफार्मर के कारण आये दिन दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। ट्रांसफार्मर को घर के दरवाजे से हटवाये जाने के लिये उनके द्वारा कई बार विद्युत विभाग के अफसरो से शिकायत दर्ज करवायी गयी और तत्कालीन जिलाधिकरी आंजनेय कुमार सिंह से भी गुहार लगा चुकी है। डीएम द्वारा ट्रांसफार्मर को हटाए जाने के लिये आश्वासन भी दिया गया था लेकिन विभाग द्वारा आज तक कोई कार्रवाई नही की गयी। ट्रांसफार्मर में अक्सर शार्ट सर्किट व जलने व छोटे बच्चों के उसके नजदीक जाने पर खतरा बना रहता है और दुर्घटना होने के अंदेशे के कारण परिवार डर के साये में रहने को मजबूर है।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन