10 अक्टूबर को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन
उन्नाव
जिलाधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय के निर्देशन में जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि 10 अक्टूबर 2019 को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन जिला सेवायोजन कार्यालय, उन्नाव में किया जाना है। जिसमें जय शक्ति बायो टेक्नोलॉजी लि0, बायोटेक रिर्सस इंस्टीट्यूट इंडिया, मैक आरगनिक इंडिया, न्यू यूनीकैरहेल्थ, शलूसन, कंपनियां प्रतिभाग कर रही हैं। उन्होंने बताया कि मेले में प्रतिभाग करने हेतु इच्छुक पुरुष/महिला विभाग के पोर्टल ूूूण्ेमूंलवरंदण्नचण्दपबण्पद पर पंजीकरण करने के बाद लाॅगिन कर ऑनलाइन आवेदन करने के उपरान्त पंजीयन कार्ड एवं सी0वी0 09 अक्टूबर 2019 तक जिला सेवा योजन कार्यालय, उन्नाव में जमा कर रोजगार मेले में सम्मिलित हो सकते हैं।
जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि सेल्स एग्जीक्यूटिव पद के लिये शैक्षिक योग्यता स्नातक, आयु सीमा 20 से 38 वर्ष, वेतन सीमा 6,000, कार्यक्षेत्र उन्नाव जिसमें रिक्तियों की संख्या-30 निर्धारित है, ब्लाॅक को-आॅर्डिनेटर पद के लिये शैक्षिक योग्यता स्नातक, आयु सीमा 20 से 40 वर्ष, वेतन सीमा 12,000, कार्यक्षेत्र उन्नाव जिसमें रिक्तियों की संख्या-45 निर्धारित है, डिस्ट्रिक्ट एवं ब्लाॅक लेवल आॅफिसर पद के लिये शैक्षिक योग्यता हाई स्कूल/इण्टर/स्नातक, आयु सीमा 20 से 45 वर्ष, वेतन सीमा 8,000, कार्यक्षेत्र उन्नाव जिसमें रिक्तियों की संख्या-40 निर्धारित है तथा सेल्स मैनेजर पद के लिये शैक्षिक योग्यता इण्टरमीडियेट, आयु सीमा 19 से 35 वर्ष, वेतन सीमा 11,500, कार्यक्षेत्र उन्नाव जिसमें रिक्तियों की संख्या-121 निर्धारित की गयी है।