आज के युग में कम्यूनिकेश का बहुत बड़ा योगदान है : आईसीआरसी


लखनऊ।


इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी उ.प्र. राज्य शाखा लखनऊ द्वारा ''कम्यूनिकेशन एण्ड रिसोर्स मोबाइलाइजेशन'' विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला 10 से 11 अक्टूबर का आयोजन सहभागी शिक्षण संस्थान छठा मील लखनऊ के कांफ्रेस हाल में आयोजित की गयी।
कार्याशाला के दूसरे दिन समापन के अवसर पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण करते हुए संस्था के महासचिव डा0 श्यामस्वरूप ने कहा कि आज के युग में कम्यूनिकेश का बहुत बड़ा योगदान है। बेहतर संचार के माध्यमों के सही प्रयोग से हम कुशल नेतृत्व करते हुए दूर दराज के स्थानों से अपना सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं जो कि संस्था की गतिविधियों को बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। रेडक्रास के उददेश्यों को पूरा करने के लिए इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है जिससे कि रेडक्रास समाज में असहायों और जरूरतमंदों की अधिक से अधिक मदद कर सके। आईसीआरसी नई दिल्ली से आए प्रशिक्षक आशीष भाटिया, रिजवाना राशिद, तन्वी, झिनुक मुकोपाध्याय ने उपस्थित प्रतिभागियों को सोशल मीडिया को रेडक्रास की गतिविधियों को बढ़ाने में किस तरह प्रयोग कर सकते है। इसके साथ ही निम्न विषयों ऑनलाइन मीडिया एण्ड द रेड क्रास, रेडक्रास विसुअल आईडिन्टी, ऑडियो विसुअल कन्टेन्ट इन द रेडक्रास, फोटो मैनेंजमेंट एण्ड ऑरचीविंग, स्टोरी टेलिंग, मीडिया इण्टरेक्षन एण्ड लाइव इन्टरव्यूवस, एक्सरसाइज आदि विषयों पर विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी।
कार्यशाला में उ0प्र0 के 34 जिलों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला में आईसीआरसी नई दिल्ली से आए प्रशिक्षक आशीश भाटिया, रिजवाना राशिद, तन्वी, झिनुक मुकोपाध्याय ने उपस्थित प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया।
इस अवसर पर संस्था के महासचिव डा0 श्यामस्वरूप, अनुसचिव जार्ज बेक, श्वेता सिंह, प्राची भटनागर आदि लोग उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन