आंवटियों की शिकायत के बाद समाधान के लिए ग्रेनो प्राधिकरण ने गठित की कमेटी

नोएडा।


ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने आवासीय सेक्टरों में अतिरिक्त प्रतिकर मामलों के समाधान के लिए एक कमेटी का गठन किया है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने कमेटी को निर्देश दिया है कि आवंटियों की शिकायतों की जांच कर 15 दिनों में रिपोर्ट पेश की जाए।
ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने एक बयान में कहा कि कई आवंटियों द्वारा मुख्य कार्यपालक अधिकारी को शिकायत दी गई थी कि ऐसे आवासीय सेक्टरों में भी अतिरिक्त प्रतिकर की मांग जारी कर दी गई है, जोकि इस परिधि में नहीं आ रहे हैं। इस पर संज्ञान लेते हुए मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (डी) की अध्यक्षता में कमेठी का गठन किया है, ताकि मामले की पड़ताल की जा सके।
अपर मुख्य कार्यपाल अधिकारी (डी) ने एक बयान में कहा कि कुछ आवासीय सोसायटियों का आवंटन प्राधिकरण द्वारा बहुत पहले ही कर दिया गया था, मगर उनका एलोकेशन प्राधिकरण द्वारा देरी से किया गया। अब उन आवंटियों को भी अतिरिक्त प्रतिकर का मांग पत्र प्रेषित कर दिया गया है।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन