आरपीएफ ने टैªवल्स की दुकान में किया छापेमारी की कार्रवाई
बिंदकी (फतेहपुर)।
टैªवल्स के दुकानदार द्वारा रेलवे की टिकट बनाने पर गड़बड़ी कर रेलवे विभाग को चूना लगाने की शिकायत मिलने पर आरपीएफ की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई किया। जिसमे करीब 1 घंटे तक कार्रवाई के दौरान टैªवल्स दुकानदार मौके पर नहीं मिला। आरपीएफ ने एक युवक को मौके से उठाया। सोमवार को करीब 04 बजे तहसील रोड स्थित एक टैªवल्स के दुकान में आरपीएफ ने छापेमारी की कार्रवाई की। भारी संख्या में आरपीएफ के अधिकारी और जवान देखकर लोगों की भारी भीड़ लग गई। करीब 1 घंटे तक कागजात की जांच की जाती रही। आरपीएफ के मौजूद अधिकारियों ने बताया कि टैªवल्स के दुकानदार द्वारा रेलवे टिकट बनाने पर गड़बड़ी कर रेलवे विभाग का चूना लगाने का काम किया जा रहा था। जिसकी पक्की सूचना मिलने पर छापेमारी की कार्रवाई की गई है हालांकि टेबल्स दुकानदार मौके पर नहीं मिला। आरपीएफ ने मौके में मौजूद एक युवक को पूछताछ के लिए उठाया है। आरपीएफ के अधिकारियों ने इस मामले में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी। फौरी तौर पर बताया कि रेलवे के टिकट बनाने पर गड़बड़ी कर रेलवे विभाग का नुकसान किया जाता रहा है। जिसकी काफी दिनों से सूचना मिली थी इसी पर छापेमारी की कार्रवाई की गई है।