अधिकारी भ्रमण कर देखें कि कितने लोगों के बने हैं जाॅब कार्ड-राशन कार्ड: डीएम
फतेहपुर।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक अधिकारियों के साथ सम्पन्न हुई। उन्होने अधिकारियों से कहा कि भ्रमण करके देखे कि कितने लोगों के जाॅब कार्ड, राशन कार्ड बने है, यदि पात्र व्यक्ति छूटे है तो जोड़ा जाय। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि ब्लाकवार जन्म लेने वाले अतिकुपोषित बच्चों की सूची एमओवाईसी के द्वारा मंगाये। जिसमें माता-पिता का नाम, पता व मोबाइल नम्बर सहित सम्बन्धित को उपलब्ध कराये। उन्होंने कहा कि राशन की प्रस्तावित दुकानो का प्रार्थना पत्र पर एडीओ पंचायत अपनी रिपोर्ट लगाकर समय से भेजवाये। प्रस्ताव में समय से रिपोर्ट न लगाने पर दंडित किये जायेगे। पांच दुकानें निरस्त की गयी है, आवंटित तत्काल कराया जाय।
प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये कि आगनबाडी केन्द्रो में हार्डकुक खाद्यान के आवंटन की सूची केन्द्रवार जिला पूर्ति अधिकारी को उपलब्ध कराये ताकि खाद्यान दिया जा सकें। कुपोषित/अतिकुपोषित श्रेणी के बच्चों का कार्ड बनाया जाय ताकि योजनाओं से लाभान्वित किया जा सकें। जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि पात्र लाभार्थियों को शासनदेश के अनुसार गेहूॅ, चावल, केरोसीन का वितरण समय से किया जाय। जिला पूर्ति अधिकारी ने अवगत कराया है कि जनपद में अन्त्योदय कार्ड के तहत 735.780 गेहूॅ, 551.835 चावल एम0टी0, पात्र ग्रहस्थी 5095.644 गेहूॅ, 3397.096 चावल मी0टन0 एवं मिट्टी का तेल 420 किली लाभार्थियों को वितरित किया गया। उन्होने कहा कि अन्त्योदय पात्र गृहस्थी में 2.00 रू किलो गेहूॅ , 3.00 रू किलो चावल की दर से लाभार्थियों को ई-पास मशीन के माध्यम से दिया जा रहा है। मिट्टी का तेल अन्त्योदय कार्ड में 3 लीटर प्रति कार्ड, पात्र ग्रहस्थी कार्ड में 1 लीटर प्रति कार्ड की दर से दिया जा रहा है। उन्होने कहा कि अन्त्योदय प्रचलित राशन कार्डो की सख्या 36779 एवं पात्र गृहस्थी के राशन कार्डो की संख्या 464579 कुल 501178 है, यूनिट की संख्या 1938122 के सापेक्ष आधार फीडिंग 1891929 लिंक किया गया है। जिसका प्रतिशत 97.62 एवं आधार सीडिंग की संख्या 1755528 जिसका प्रतिशत 93.88 है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 उमाकांत पाण्डेय, जिला पूर्ति अधिकारी अंजनी कुमार सिंह, पीडी ए0के0 निगम, डीपीआरओ अजय आनन्द सरोज, बेसिक शिक्षा अधिक शिवेन्द्र प्रताप सिंह सहित सम्बन्धित उपस्थित रहे।