अमावस्या पर हुई गंगा आरती, दीपों से जगमगाया ओम घाट

फतेहपुर।

गंगा बचाओ सेवा समिति द्वारा ओम घाट भिटौरा में अमावस्या पर गंगा आरती करने के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा। आरती के आयोजन से ओमघाट में उजाला हो गया। ग्ांगा बचाओ सेवा समिति द्वारा आयोजित गंगा आरती में शामिल होने पहुंचे भक्तगणों ने पहले घाट की साफ-सफाई कर स्वच्छता का दिया संदेश। समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र शरन सिम्पल ने कहा कि मां गंगे को अविरल और निर्मल रखने के लिए उसको स्वच्छ रखना भी अति आवश्यक है। इसके लिए उनके द्वारा पूरे प्रयास किये जा रहे हैं। गंगा भक्तों का भी सहयोग मिल रहा है। आवश्यकता इस बात की है कि गंगा में किसी प्रकार की निष्प्रयोज्य सामाग्री को न डाले फेंका जाये। आचार्य अखिलेश तिवारी व आचार्य श्रीराम त्रिवेदी ने विधिवत पूजा के साथ गंगा आरती कार्यक्रम को सम्पन्न कराया।
इस मौके पर स्वामी विज्ञानानन्द महाराज, गायत्री परिवार के गिरधारी लाल गुप्ता, जेल पर्यवेक्षक बिपिन बिहारी शरन, कमल जायसवाल, सविता जायसवाल, संजना जायसवाल, राजकुमारी शरन, अर्पणा सिंह गौतम, राधा गुप्ता, रोलिका, उपासना, सुनीता गुप्ता, सुधा, राधिका, विनोद गुप्ता, अरूण जायसवाल, ओम प्रकाश गुप्ता, जय प्रकाश सिद्धराज, डा0 आरपी दीक्षित, डा0 विजय निगम, अमित शरन बाबी, गोविन्द गुप्ता, वीरेन्द्र पाण्डेय, हरिविलास गुप्ता, शिव प्रसाद मामा, सुरेन्द्र पाठक, वेद प्रकाश गुप्त, राधेश्याम हयारण, संजय गुप्ता, अमिताभ बिहारी शरन, आशीष अग्रहरि, मूलचन्द्र तिवारी, आदित्य श्रीवास्तव एड0, अनीत अग्रहरि आदि मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन