अवैध कच्ची शराब के विरूद्ध हुई छापेमारी, 04 गिरफ्तार



लखीमपुर खीरी।

डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन और जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर के निर्देशन में आबकारी निरीक्षक पंकज विवेक ने मय स्टाफ, आबकारी निरीक्षक गोला आसवनी व कोेतवाली मोहम्मदी की पुलिस टीम के साथ संयुक्त रूप से ग्राम बिचपरी, जरिया, बढेरा, मियांपुर व पालचक में अवैध कच्ची शराब के विरूद्ध सघन छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान संदिग्ध स्थानों व घरों की नियमानुसार तलाशी की गई। तलाशी के दौरान लगभग 4000 किग्रा लहन व लगभग 45 ली अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। बरामद लहन के मौके पर ही नष्ट कर दिया गया एवं 04 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम की संुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।




Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन