अवैध नर्सिंग होम में किशोर की मौत
फतेहपुर।
सदर कोतवाली क्षेत्र के आबूनगर इलाके में स्थित झोलाछाप अर्चना नर्सिंग होम में गैर प्रशिक्षित चिकित्सक के गलत इलाज से 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। बिना बोर्ड के तहखाने में चल रहे इस अवैध नर्सिंग होम में किशोर की मौत के बाद परिजनों एवं लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया तथा भाग रहे संचालक को पकड़ कर जमकर पिटाई की। बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया।
ज्ञातव्य रहे कि जिले में स्वास्थ्य विभाग के संरक्षण में दर्जनों अवैध नर्सिंग होम चल रहे हैं, जहाँ आये दिन ऐसी घटनाए होती हैं। आज किशोर की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा काटा। घटना की सूचना पर मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा और फिर पुलिस ने झोलाछाप डॉक्टर को हिरासत में ले लिया।