अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार

फतेहपुर।


मलवां थाना क्षेत्र के अन्तर्गत जहां आबकारी टीम ने अवैध शराब के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। वहीं खागा पुलिस ने गश्त के दौरान शराब के साथ गिरफ्तार करते हुए युवक के खिलाफ कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार गुरूवार की सुबह आबकारी टीम शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चला रही थी। तभी मुखबिर की सूचना पर रवि साहू पुत्र गनेश प्रसाद साहू निवासी गयासपुर थाना हुसैनगंज को गिरफ्तार करते हुए उसके झोले में मौजूद 15 शीशी ठेका शराब बरामद की है। इसी प्रकार खागा कोतवाली के उपनिरीक्षक अमित कुमार सिंह आज सुबह अपने हमराही सिपाही के साथ गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर भोला यादव पुत्र रामाश्रय निवासी चिंता का पुरवा मजरे भोगलपुर को 18 शीशी देशी शराब के साथ धर दबोचा। पुलिस ने दोनों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन