भाजपा ने अपनी विफलताओं पर पर्दा डालने के लिए बुलाया विशेष सत्र : मायावती



लखनऊ।

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर विशेष सत्र बुलाकर भाजपा अपनी विफलताओं को छिपाना चाहती है। उन्होंने शाहजहांपुर की रेप पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा निकाली गई पदयात्रा पर भी तंज कसा।
मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा कि ''गांधी जी की 150वीं जयंती पर यूपी विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर उनके कार्यों का व्याख्यान करना नहीं बल्कि इसकी आड़ में भाजपा का असली मकसद अपनी सरकार की विफलताओं पर पर्दा डालना है। इसलिए बसपा ने अपने विधायकों को बाढ़ पीड़ितों की सहायता के असली जनहित के काम में लगाया है।
मायावती ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि ''केंद्र व उत्तर प्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों में सर्वाधिक समय तक सत्ता में रहने के बावजूद जब कांग्रेस गांधीजी का सपना थोड़ा भी साकार नहीं कर पाई तो अब सत्ता से बाहर रहकर पदयात्रा करने से क्या होगा ? यही स्थिति भाजपा की भी देखने को मिल रही है। जनता इससे सावधान रहे।''



 

Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन