भाजपा युवा मोर्चा स्नातक चुनाव के लिए बनाएगी 10 हजार मतदाता

बैठक कर मौजूद लोगों को दी गई जिम्मेदारी


बिंदकी (फतेहपुर)।


भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के पदाधिकारियों व सदस्यों ने स्नातक चुनाव की तैयारी तेज कर दी है। बैठक कर तय किया गया कि बिंदकी नगर में 1 हजार तथा पूरे जनपद में 10 हजार मतदाता बनाए जाएंगे। इस मौके पर लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई।
भाजयुमो की एक बैठक नगर के कुंवरपुर रोड में कौशल विकास संस्थान के परिसर में हुई। जिसमें होने वाले स्नातक चुनाव पर चर्चा हुई। बैठक को संबोधित करते हुए के भाजयुमो के जिलाध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का जो भी स्नातक चुनाव के लिए प्रत्याशी खड़ा होगा। उसे भारी मतों से जिताने का काम किया जाएगा। इसके लिए अभी से तैयारी शुरू की गई है। तैयारी के बारे में उन्होंने बताया कि बिंदकी नगर से 1000 नए स्नातक मतदाता बनाए जाएंगे। जबकि पूरे जनपद से 10 हजार से अधिक मतदाता बनाए जाने का लक्ष्य है। जिसकी तैयारियां तेज कर दी गई है। उन्होंने बताया कि मौजूद लोगों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। इस मौके पर विधानसभा प्रभारी आशीष तिवारी ने कहा कि हर हाल में पार्टी का जो प्रत्याशी स्नातक चुनाव में खड़ा होगा उसे जिताने का काम युवा मोर्चा के लोग करेंगे।
इस मौके पर भाजयुमो के रोहित कश्यप, सौरभ बाजपेयी, प्रशांत ओमर, सुशांत लोहिया, आकाश साहू, अमर विश्वकर्मा, विशाल गुप्ता, विष्णु देवी, ओमर, आवेश गुप्ता, अंकित सैनी, सत्यम अग्रवाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

अपनी दाढ़ी का रखें ख्याल, दिखेंगे बेहद हैंडसम