भुगतान में लापरवाही बरतने वाली चीनी मिलों के विरूद्व सख्ती बरतने के निर्देश

लखनऊ।


प्रदेश के गन्ना एवं चीनी उद्योग मंत्री, सुरेश राणा की अध्यक्षता में विभागीय अधिकारियों के साथ विस्तृत व गहन मासिक समीक्षा बैठक आज गन्ना किसान संस्थान के सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में गन्ना मूल्य भुगतान, चीनी मिलों के समय पर चलने की स्थिति, सट्टा प्रदर्शन, सर्वे डाटा करेक्शन, पर्ची निर्गमन केन्द्रों की स्थापना, कम्प्यूटर, प्रिंटर आदि उपकरणों की उपलब्धता, ई.आर.पी. विकसित करने वाले वेण्डर को डाटा प्रेषण की स्थिति आदि बिन्दुओं पर समीक्षा करते हुए परिक्षेत्रीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
समीक्षा बैठक में मंत्री द्वारा पेराई सत्र 2018-19 के अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान हेतु दैनिक अनुश्रवण के साथ चीनी मिलों पर दबाव बनाकर शीघ्रातिशीर्घ्र भुगतान कराने तथा भुगतान में लापरवाही बरतने वाली चीनी मिलों के विरूद्व सख्ती बरतने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही समय पर चीनी मिलों के संचालन एवं पर्ची निर्गमन में पूर्ण पारदर्शिता व सभी कृषकों को सही समय पर गन्ना पर्ची उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विकसित ई.आर.पी. प्रणाली के माध्यम से पेराई सत्र 2019-20 हेतु पर्ची निर्गमन के कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान मंत्री द्वारा प्राथमिक कलेण्डर वितरण एवं समिति स्तरीय सट्टा प्रदर्शन मेले में आपत्तियों के निस्तारण में तेजी लाने, राजस्व खतौनी से कृषकों के सर्वेक्षित गन्ना क्षेत्रफल एवं सी.एल.ए. के मिलान, ट्रांजिट एरिया के सदस्यों का सत्यापन, यूनिक कोडिंग तथा निल प्लाटों के नामितीकरण की समीक्षा भी की गई।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन