बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार घायल
फतेहपुर।
सदर कोतवाली क्षेत्र के लोधीगंज के समीप बोलेरो की चपेट में आ जाने से 30 वर्षीय बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार शहर के मिठनापुर गांव निवासी कल्लू का पुत्र शिवशंकर आज सुबह मोटरसाइकिल से शहर किसी काम से आ रहा था। जैसे ही वह लोधीगंज स्टेडियम के समीप रोड पर पहुंचा तभी पीछे से आ रही बोलेरो ने उसे टक्कर मार दिया। जिससे वह घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एम्बुलेन्स ने घायल को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।