चाँद बाबू हत्याकांड में दो आरोपियों ने किया सरेंडर, जेल

सुल्तानपुर।

बहुचर्चित चांद बाबू हत्याकांड में फरार चल रहे दो आरोपियों ने पुलिस को चकमा देकर सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया। सीजेएम हरीश कुमार ने आरोपियों की रिमांड स्वीकृत कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया है।
मामला कोतवाली नगर क्षेत्र स्थित जलकल विभाग के ऑफिस के पास से जुड़ा है। जहां पर स्कार्पियो सवार हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां मारकर चांद बाबू की हत्या कर दी थी। इस मामले में अन्य आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं जबकि नामजद आरोपी एजाज निवासी भुलकी व सफदर निवासी सिरवारा रोड काफी दिनों से फरार चल रहे थे, काफी प्रयासों के बावजूद भी पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर पाने में असफल रही। दोनों आरोपियों ने अपने अधिवक्ता सुनील सिंह के माध्यम से सीजेएम कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। जिनकी रिमांड स्वीकृत कर अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया है।

 

Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन