चैकी के अंदर घुसकर प्रभारी को आर्मी मैन ने पीटा
मऊ।
उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के सारहु पुलिस चैकी के प्रभारी व एक अन्य व्यक्ति से चैकी के अंदर ही जमकर मारपीट हुई। मारपीट का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। लोगों में चर्चा गरम हो गई कि अब तक तो आम जनता ही छोटी-छोटी बातों में मारपीट की शिकार हो रही थी लेकिन अब तो चैकी के प्रभारी भी मारपीट के शिकार हो रहे हैं।
जी हां आपने सही सुना वृहस्पतिवार दोपहर को एक निजी मामले को लेकर सरायलखंसी मऊ निवासी आर्मी मैन भीम राम मुंगेसर साहू चैकी पर चैकी प्रभारी से किसी मामले को लेकर कहासुनी कर रहा था कि इसी बीच दोनों एक दूसरे पर हमला बोल दिए। जिसमें सारहु चैकी प्रभारी घायल हो गये। यह घटना देख पास में मौजूद लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव किया।
इस मामले में सदर कोतवाल राम सिंह ने बताया कि भीम राम के ऊपर मुकदमा दर्ज कर उचित कार्यवाही की जा रही है।