छत से गिरकर महिला घायल

फतेहपुर।

मलवां थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर पचभिटा में आज सुबह छत से गिरकर लगभग 47 वर्षीय एक महिला गम्भीर रूप से घायल हो गयी। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां उसकी हालत चिन्ताजनक देखते हुए कानपुर के लिए रिफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार रामपुर पचभिटा गांव निवासी रामसालेह की पत्नी फूलमती आज सुबह छत पर कपड़े फैला रही थी। तभी अचानक पैर फिसल जाने से वह नीचे गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एम्बुलेन्स ने घायल महिला को तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इमरजेन्सी में तैनात चिकित्सक ने उसकी हालत गम्भीर देखते हुए कानपुर मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दिया। 

 

 

Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन