देश का निर्माण के लिए गांधी-उपाध्याय के आदर्शों से अपने जीवन को दिशा दें युवा: शास्त्री
लखनऊ।
इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केन्द्र लखनऊ द्वारा दीन दयाल शोध संस्थान गोण्डा एवं महाराजा बिजली पासी राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में मूल्य आधारित शिक्षा पर महात्मा गांधी के विचार विषय पर गुरूवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में उ.प्र. सरकार के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए डाॅ0 कीर्ति विक्रम सिंह, सहायक क्षेत्रीय निदेशक ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को महात्मा गांधी के आदर्शों के विषय मे अवगत कराना था साथ ही उन्हे मूल्य आधारित शिक्षा के महत्व के विषय मे जागरूक करना था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने अपने उद्बोधन मे इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की और कहा कि महात्मा गांधी के विचारों को युवाओं तक पहुंचाने के लिए ऐसी कार्यशालाओं का पूरे भारत वर्ष मे होना बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हर युवा को अपने जीवन में एक लक्ष्य का निर्धारण करना चाहिए और गांधीवादी विचार धारा के माध्यम से उस लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए। देश का निर्माण तभी हो सकता है जब देश का युवा महात्मा गांधी एवं दीन दयाल उपाध्याय जैसी महान विभूतियों के आदर्शों द्वारा अपने जीवन को दिशा दे।
कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए डाॅ0 कीर्ति विक्रम सिंह, सहायक क्षेत्रीय निदेशक ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को महात्मा गांधी के आदर्शों के विषय मे अवगत कराना था साथ ही उन्हे मूल्य आधारित शिक्षा के महत्व के विषय मे जागरूक करना था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने अपने उद्बोधन मे इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की और कहा कि महात्मा गांधी के विचारों को युवाओं तक पहुंचाने के लिए ऐसी कार्यशालाओं का पूरे भारत वर्ष मे होना बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हर युवा को अपने जीवन में एक लक्ष्य का निर्धारण करना चाहिए और गांधीवादी विचार धारा के माध्यम से उस लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिए। देश का निर्माण तभी हो सकता है जब देश का युवा महात्मा गांधी एवं दीन दयाल उपाध्याय जैसी महान विभूतियों के आदर्शों द्वारा अपने जीवन को दिशा दे।