देश को आगे ले जाने में युवाओं की अहम भूमिका : उपमुख्यमंत्री

सुल्तानपुर।


उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज यहां कहा कि प्रदेश व देश को आगे ले जाने में युवाओं की अहम भूमिका है। केन्द्र व प्रदेश सरकार का प्रयास है कि हमारे युवा आगे बढ़े ताकि दुनिया में हमारे देश व प्रदेश का नाम रोशन हो।    
मौर्य शनिवार को श्री विश्वनाथ पीजी कालेज सुल्तानपुर में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि छात्र एवं छात्राओं को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह जनपद उनके लिये नया नहीं है। इस जनपद से उनका सदैव सम्बन्ध व लगाव रहा है। महाविद्यालय परिवार द्वारा किये गये भव्य व शानदार स्वागत से अभिभूत होकर उन्होंने कहा कि यदि उन्हें पुनः विद्यालय में आने  का अवसर मिला, तो वह अधिक समय तक रूक कर अध्ययनरत छात्र एवं छात्राओं से रूबरू होंगे। उन्होंने स्वागत के लिये विद्यालय प्रबन्धतंत्र एवं छात्र-छात्राओं के प्रति कृतज्ञता भी ज्ञापित की।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि देश व प्रदेश की सरकारें युवाओं के विकास हेतु दृढ़संकल्पित होकर कार्य कर रही हैं, क्योंकि जब हमारे युवाओं का विकास होगा, तो निश्चय ही हमारे देश व प्रदेश का विकास हो सकेगा। उन्होंने कहा कि सरकार की शिक्षा के क्षेत्र में सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिसके दृष्टिगत सरकार बेहतर कार्य भी कर रही है, ताकि हमारा युवा शिक्षित होकर देश व प्रदेश के विकास में अपनी अहम भूमिका निभा सके। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार द्वारा यह तय किया गया कि प्रत्येक विद्यालय को सम्पर्क मार्ग से जोड़ा जायेगा, ताकि विद्यालय के आवागमन में विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।  
इस अवसर पर प्रदेश सरकार के कानून एवं विधि मंत्री बृजेश पाठक, विधायक कादीपुर राजेश गौतम, उप जिलाधिकारी कादीपुर महेन्द्र कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी लम्भुआ विधेश, उप जिलाधिकारी जयसिंहपुर राम अवतार, तहसीलदार कादीपुर हरिश्चन्द्र, विद्यालय प्रबन्धक भोला सिंह सहित भारी संख्या में छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।



Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन