दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान छात्र नदी में डूबा
महोबा।
जनपद महोबा के पनवाड़ी थाना क्षेत्र के सलैया खालसा गांव में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन करने गए एक नाबालिग छात्र की धसान नदी में डूबने से मौत हो गई।
इस संबंध में सदर पुलिस उपाधीक्षक जटाशंकर राव ने बताया कि अखंड इंटर कॉलेज मसूदपुरा में दसवीं कक्षा में पढ़ने वाला छात्र राजेश पुत्र नारायण अन्य साथियों के साथ धसान नदी में दुर्गा मां की प्रतिमा को विसर्जित करने गया था, लेकिन वह वापस घर नहीं लौटा। उसके परिजन ढूंढते हुए रात को जब नदी पर पहुंचे तो शव पानी में तैरता मिला। राव ने बताया कि प्रतिमा विसर्जन में भीड़ की वजह से डूब रहे राजेश पर किसी की नजर नहीं पड़ी। बुधवार को पोस्टमॉर्टम कराने के बाद उसका शव परिजनों को सौंप दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।