गांधी जयंती की 150वीं वर्षगाठ पर रिहा हुए 150 सिद्वदोष बंदी

लखनऊ।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गांधी जयंती की 150वीं वर्षगाठ पर बुद्धवार को प्रदेश के कारागारों में निरूद्व 150 सिद्वदोष बंदियों की रिहाई किये जाने का निर्णय लिया गया है। प्रदेश के कारागारों में निरूद्व ऐसे सिद्वदोष बंदी जो न्यायालय द्वारा दी गयी सजा पूरी कर चुके है, लेकिन अर्थदण्ड न जमा कर पाने के कारण रिहा नहीं हो पा रहे थे, उनको मुख्यमंत्री के निर्देश पर चिन्हित कर उनकी रिहाई की जा रही है।
अपर मुख्य सचिव, गृह एवं कारागार अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा इस संबंध में पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक, कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवायें को आवश्यक निर्देश जारी किये गये थे। आज रिहा किये जाने वाले कैदी क्रमशः जिला कारागार गाजियाबाद, रामपुर, वाराणसी, लखऩऊ, बिजनौर, अलीगढ़, बहराइच, खीरी, कानपुर नगर, गौतमबुद्वनगर, सुलतानपुर, मेरठ, आगरा, मुजफ्फरनगर, मिर्जापुर, बागपत, महाराजगंज, हरदोई, मुरादाबाद, बरेली, रायबरेली, उरई, नैनी, बलरामपुर, अयोध्या, झांसी, फतेहपुर, गोण्डा, चित्रकूट, सोनभद्र, इटावा, बाराबंकी, बदायूं, गोरखपुर, देवरिया, पीलीभीत, उन्नाव, मऊ व उप कारागार देवबंद व महोबा में निरूद्ध थे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

अपनी दाढ़ी का रखें ख्याल, दिखेंगे बेहद हैंडसम