घर से भागी छात्रा बरामद

खागा (फतेहपुर)।

नगर के विजयनगर मुहल्ला से सुबह घर से गायब एक ग्यारह वर्षीय छात्रा को कोतवाली पुलिस ने 12 घण्टे के अंदर प्रयागराज रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद करके उसके परिजनों को सौंप दिया है।
जानकारी के मुताबिक गोविंद सिंह विजयनगर निवासी की ग्यारह वर्षीय पुत्री बाल मन्दिर इण्टर कालेज में कक्षा 06 में पढ़ती थी, उस लड़की का कहना था कि वह बाल मन्दिर स्कूल में नही पढ़ना चाहती थी लेकिन उसके माता-पिता उसे जबरन उसी स्कूल में पढ़ने भेजते थे। जिससे वो लड़की शनिवार की सुबह 05 बजे घर की कुंडी खोलकर निकल गयी। जिसकी सूचना उसके पिता ने कोतवाली में जाकर उसका अपहरण होने की मुकदमा दर्ज करवाया था। उसके बाद कोतवाली पुलिस ने अपने सूत्रों का जाल बिछाया और रात दस बजे तक खागा कोतवाल परशुराम व कस्बा इंजार्ज प्रवीण दुबे ने सूत्रों के अनुसार प्रयागराज स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया और कानूनी कार्यवाही के साथ परिजनों को सौंप दिया।

 




 




Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन