गोडसे का महिमा मंडन करने वालों के साथ बैठने का मेरा मन नहीं: दीपक सिंह

लखनऊ।

उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानमंडल के विशेष सत्र में कांग्रेस से विधान परिषद के सदस्य दीपक सिंह ने सदन की कार्यवाही से अलग रहने पर इस अवधि के वेतन व भत्ते लेने से इंकार किया है। उन्होंने इस सबंध में विधान परिषद के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि जिस कार्यवाही में मैंने भागीदारी नहीं ली उस कार्य का पैसा और भत्ता लेना कतई उचित नहीं है। इस सत्र की अवधि में समस्त देयकों को काट लिया जाए।
दीपक ने कहा कि विधानसभा और विधान परिषद का मौजूदा सत्र ऐसी विचार धारा के तहत बुलाया गया है, जो गांधी के विपरीत है, ऐसे में उनके साथ बैठना गंवारा नहीं है। भाजपा ने गांधी के विचारों को मारा है। उन्होंने कहा कि गांधी जी के हत्यारे और गोडसे का महिमा मंडन करने वालों के साथ बैठने का मेरा मन नहीं है। वर्तमान की भाजपा सरकार गांधी के विचारों के विपरीत काम कर रही है।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन