इमामपुर प्रधान के मनमानी की ग्रामीणों ने डीएम से की शिकायत

जौनपुर।

जनपद के खुटहन क्षेत्र के ग्राम पंचायत इमामपुर के विकास कार्यों की जांच के लिये क्षेत्रीय लोगों ने जिलाधिकारी से लिखित शिकायत किया जिस पर उन्होंने जांच अधिकारी नियुक्त जांचोपरांत रिपोर्ट देने का निर्देश दे दिया।
शिकायतकर्ताओं के अनुसार उक्त गांव की प्रधान शान्ति देवी का पति आपराधिक किस्म है जो मनमानी करते हुये ग्राम रोजगार सेवक का शोषण करता है। साथ ही बिना सदस्यों के प्रस्ताव से काम करते हुये मनरेगा में पात्रों को न रखकर अपने चहेतों को रखा हुआ है। इतना ही नहीं, दूसरे गांव के रहने वाले के नाम पर अपने गांव में उनके नाम पर पशु आश्रम दिखाकर भुगतान कराने के साथ पूर्व के प्रधानों व सचिवों के कार्यकाल में बिना प्रस्ताव का फर्जी कार्य दिखाकर सरकारी धन हड़प कर लिया है। इसके अलावा जॉब कार्ड, नाले की खुदाई, खड़ंजे की मरम्मत, शौचालय, आवास, प्राथमिक विद्यालय के मरम्मत को गलत ढंग से दिखाकर सरकारी धन को अपने जेब में भरने के साथ तमाम गलत कार्य कर रहा है। इसको गम्भीरता से लेते हुये जिलाधिकारी ने जांच अधिकारी नियुक्त कर जांच करके रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
शिकायतकर्ताओं में सुजीत वर्मा एडवोकेट, बनारसी, अजय सेठ, अनिल प्रजापति, गुड्डू सोनी, सूबेदार गौतम सहित अन्य लोग प्रमुख हैं।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन