जिलाधिकारियों को निजी भूमि में उपलब्ध बालू/मोरम तथा इमारती पत्थर के क्षेत्रों के परिहार स्वीकृत किये जाने के निर्देश
लखनऊ।
निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय उत्तर प्रदेश डा0 रोशन जैकब ने सभी जिलाधिकारियों को निजी भूमि में उपलब्ध बालू/मोरम तथा इमारती पत्थर के क्षेत्रों के परिहार स्वीकृत किये जाने के निर्देश दिये हैं। इसके अतिरिक्त कृषि भूमि पर बाढ़ से एकत्र बालू को हटाये जाने हेतु अनुमति प्रदान करने हेतु शासनादेश निर्गत कर कार्यवाही के भी निर्देश दिये हैं।
निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म ने वर्णित शासनादेशों के अनुक्रम में जनपदों में प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों का नियमानुसार निस्तारण यथाशीघ्र सुनिश्चित करते हुए कृत कार्यवाही से शासन एवं निदेशालय को अवगत कराने के भी निर्देश दिये हैं।
निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म ने वर्णित शासनादेशों के अनुक्रम में जनपदों में प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों का नियमानुसार निस्तारण यथाशीघ्र सुनिश्चित करते हुए कृत कार्यवाही से शासन एवं निदेशालय को अवगत कराने के भी निर्देश दिये हैं।