कांग्रेस ने विधायक अदिति को जारी किया ‘कारण बताओ नोटिस’

लखनऊ।


उत्तर प्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र में शामिल होना रायबरेली से कांग्रेस की सदर विधायक अदिति सिंह को भारी पड़ गया है। पार्टी के विधानमण्डल दल के नेता अजय कुमार लल्लू ने विधायक अदिति को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। अजय ने विधानसभा के विशेष सत्र में अदिति की उपस्थिति को अनुशासनहीनता बताते हुए उनसे जवाब मांगा है। अदिति को जारी कारण बताओ नोटिस में यह भी कहा गया है कि दो दिन में यदि उनका जवाब नहीं आया तो पार्टी उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी।
बता दें कि कांग्रेस पार्टी के विशेष सत्र के बहिष्कार की घोषणा के बावजूद रायबरेली सदर से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह बुधवार को विधानसभा के विशेष सत्र में शामिल हुई थी। उन्होंने कहा था कि वह दलगत भावना से ऊपर उठकर महात्मा गांधी पर बोलने आई हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि वह शिक्षित और पढ़ी-लिखी विधायक हैं। इसलिए कश्मीर से अनुच्छेद 370 समाप्त किए जाने का उन्होंने समर्थन किया।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन