कांग्रेसजनों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती, अर्पित की पुष्पांजलि

लखनऊ।

पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती के अवसर पर आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में शास्त्री जी की जयन्ती कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू की अध्यक्षता में मनायी गयी। इस मौके पर वरिष्ठ नेताओं ने स्व0 शास्त्री जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया।  
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अशोक सिंह ने बताया कि इस मौके पर अजय कुमार लल्लू ने कहा कि आज दो महापुरूषों राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती है। पूरा राष्ट्र आज इन महान विभूतियों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहा है। पूरा देश इन महापुरूषों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त कर रहा है। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी गांधी जी और शास्त्री जी के बताये रास्ते पर चल रही है।
पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक श्यामकिशोर शुक्ल, पूर्व विधायक सतीश अजमानी, प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष डॉ0 आर0पी0 त्रिपाठी, नईम अहमद सिद्दीकी, आेंकारनाथ सिंह, शिव पाण्डेय, सम्पूर्णानन्द मिश्र, अनीस अंसारी आदि तमाम वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता शामिल रहे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन