कांग्रेसी नेता सिराज मेंहदी ने सभी पदों से दिया इस्तीफा

लखनऊ।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य, उत्तर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं पूर्व एमएलसी सिराज मेंहदी ने कांग्रेस पार्टी के सभी पदों से अपना इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपना त्याग पत्र कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेज दिया।
मेंहदी ने आईपीएन से बातचीत में कहा कि कांग्रेस कमेटी में किसी भी शिया समुदाय के व्यक्ति को कमेटी में नहीं लिया गया है। यही हाल कांग्रेस की राष्ट्रीय कमेटी का है जहां शिया समुदाय का एक भी व्यक्ति नहीं शामिल है जबकि भाजपा ने केन्द्र में मुख्तार अब्बास नकवी को मंत्री व गैरुल हसन रिजवी को अल्पसंख्यक आयोग का चेयरमैन बनाया है। वहीं उत्तर प्रदेश में मोहसिन रजा को मंत्री एवं बुक्कल नवाब को एमएलसी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि वैसे भी सदैव कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होता था, फिर बाद में कमेटी के गठन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रभारी की सलाह-मशविरा तथा वरिष्ठ कांग्रेसजनों की राय ली जाती थी परंतु इस बार नया प्रयोग किया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जात-पात का बोलबाला 1979 से है। हमारे नेताओं ने कमेटी में इस बिन्दु पर विचार ही नहीं किया जबकि वर्तमान में इसकी अति आवश्यकता है।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन