कांग्रेसियों की बैठक में पर्यवेक्षक की रिपोर्ट पर जताया गया रोष















फतेहपुर।

कांग्रेस कार्यालय में वरिष्ठ कांग्रेसजनों की बैठक पूर्व विधायक अमरनाथ सिंह अनिल की अध्यक्षता में हुई जिसका संचालन पूर्व महासचिव कैलाश द्विवेदी ने किया। बैठक में अमरनाथ सिंह ने कहा कि प्रदेश राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा भेजे गए पर्यवेक्षक बाजीराव खांडे के द्वारा जिस तरीके से जनपद के कांग्रेसियों की भावनाओं के विपरीत रिपोर्ट पार्टी हाईकमान को दी गई है तथा प्रदेश को भ्रमित किया गया है। वह निंदनीय है तथा जनपद में गलत लोगों का चयन कराया गया है। उस सम्बन्ध में पार्टी हाईकमान से मिलकर वस्तुस्थिति से अवगत कराया जायेगा तथा पार्टी हित में आवश्यक सुधार की मांग की जाएगी। पूर्व प्रदेश महासचिव राजेन्द्र लोधी ने कहा कि बाजीराव खांडे की रिपोर्ट में जनपद में जो निर्णय लिया गया है। उससे पार्टी मजबूत होने वाली नहीं है।
पार्टी के वरिष्टठ कांग्रेस जनों को निर्णय से ठेस पहुची है। पूर्व अध्यक्ष महेश द्विवेदी ने कहा कि पार्टी अभी तक चुनाव में दूसरे दलों से आए हुए लोगों को टिकट देती रही है। किन्तु अब संगठन में भी दो-दो महीने से आये हुये लोगों को जिम्मेंदार पदों पर बैठाया जा रहा है। जो कि निन्दनीय है। श्री द्विवेदी ने कहा कि अगर समय रहते पार्टी हाईकमान ने अपने निर्णय पर विचार नहीं किया तो पार्टी को नुकसान उठाना पड़ेगा। विधानसभा चुनाव लड़ चुके ओमप्रकाश गिहार ने कहा कि संगठन के गठन का जो निर्णय हाईकमान ने लिया है। उसे कांग्रेस मजबूत होने वाली नहीं है। पीसीसी सदस्य अमित मिश्रा नीटू व मंडल प्रभारी बच्छराज मौर्य/पं0 रामनरेश महाराज ने कहा कि यदि शीर्ष नेतृत्व अपने किये गये निर्णय पर पुर्नविचार नहीं करता है। तो पार्टी को अपूर्णनीय क्षति होगी। वर्तमान शहर अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ गुड्डा ने कहा कि लोकसभा चुनाव से फतेहपुर के प्रभारी बाजीराव खांडे ने जनपद में जबरदस्त गुटबाजी करवाया है।
इसकी शिकायत राष्ट्रीय महासचिव से भी की गई है किंतु हाईकमान ने कोई नोटिस नहीं लिया। बैठक के अंत में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही जनपद के कांग्रेसजन पार्टी हाईकमान से मिलकर जिले में पार्टी/संगठनकी स्थ्तिि पर चर्चा करेंगे तथा हाईकमान से वार्ता के पश्चात एक बार पुनः जिले में बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें आगे की रणनीति बनाई जाएगी।
बैठक में मुख्य रूप से उषा मौर्य, राजकुमार मौर्य, पूर्व अध्यक्ष पप्पू पाल, रंजीत सिंह चैहान, पिंटू गुप्ता, अवसाफ अहमद, चैधरी मोईन राईन, आदित्य श्रीवास्तव, शकीला बेगम, देवी शंकर मिश्रा, पीयूष दीक्षित, दयासिन्धु द्विवेदी, हरिश्चन्द्र मौर्य, शहाब अली, आनन्द सिंह गौतम, मनोज श्रीवास्तव, प्रशान्त श्रीवास्तव, शमशाद एड0, मो0 मुकीम, विनय गुप्ता, विनय गुप्ता, बबलू गुप्ता, राम विशाल, संदीप, दीपक ज्योति, ओम प्रकाश कोरी, अजय कुमार बच्चा, चैधरी अमजद यार, मो0 इस्माइल, शाकिर अली, एहतेशाम आदि कांग्रेसी उपस्थित रहे।







 






















 


 





Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन