खलियान की भूमि पर देवस्थल निर्माण रुकवाया

बिजनौर।


बिजनौर के शेरपुर उर्फ अभीपुरा में दलित समाज के लोगों द्वारा खलियान की भूमि पर किए जा रहे देवस्थल के निर्माण को पास के गांव के दूसरे समुदाय के लोगों की शिकायत पर पुलिस ने निर्माण रुकवा दिया।
थाना नांगल अंतर्गत ग्राम शेरपुर अभी उर्फ अभीपूरा के ग्राम असलमपुर झोझा में स्थित खलियान की भूमि में देवी स्थल का निर्माण कर रहे थे। इसी में दूसरे समुदाय के लोगों ने वह निर्माण रुकवा दिया। पुलिस में शिकायत होने की वजह से दोनों पक्ष नांगल थाना पहुंच गए। जहां नांगल प्रभारी ने मौके का मुआयना किया। वही दोनों संप्रदाय के लोगों को बुलाया गया। उसके बाद दोनों में सहमति बनी की निर्माण यहां ना होकर दूसरी जगह कराया जाएगा। इस बात पर दोनों समुदाय के लोग राजी हो गए।
स्थानीय निवासी ब्रह्मपाल सिंह ने बताया कि दोनों में सहमति बनी है कि निर्माण दूसरी जगह कराया जाये।
 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन