कोर्ट ने नगर निगम/एलडीए की भूमि पर अवैध कब्जे पर थाने से मांगी रिपोर्ट
लखनऊ।
न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय, लखनऊ आरिफ निसमुद्दीन खान ने शंकरपुरवा, वार्ड प्रथम, ग्राम बहादुरपुरवा, लखनऊ में नगर निगम तथा लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के एक बड़े भूभाग पर किये जा रहे अवैध कब्जे के संबंध में लक्ष्मीकान्त सिंह द्वारा एफआईआर दर्ज करने के लिए दायर प्रार्थनापत्र पर मंगलवार को थाना गुडंबा से आख्या मांगी है।
श्री सिंह की अधिवक्ता डॉ नूतन ठाकुर ने कोर्ट को बताया कि इंदिरानगर निवासी खालिद सलीम खान द्वारा नगर निगम के 80,000 तथा एलडीए के 56,000 वर्ग फीट जमीन पर अवैध कब्जा कर उसके संबंध में फर्जी अभिलेख तैयार कर अनजान व्यक्तियों को बेचने के आरोप हैं। इसमें नगर निगम तथा एलडीए कर्मियों के भी मिले होने की शिकायत है।
नूतन ने बताया कि श्री सिंह ने इस संबंध में तमाम जगहों पर शिकायत की लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने थानाध्यक्ष गुडंबा को प्रार्थनापत्र दिया किन्तु वहां भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। इस पर कोर्ट ने थानाध्यक्ष गुडंबा को 02 नवम्बर 2019 तक अपनी आख्या देने के लिए आदेशित किया है। यह सारी जानकारी नूतन को आईपीएन को दी।