कुशीनगर के पेन्टर नवरंग ने अखिलेश से मिल की पुलिस उत्पीड़न की शिकायत
लखनऊ।
जनपद कुशीनगर के जगदीशपुर गांव निवासी पेन्टर नवरंग ने सोमवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलकर स्थानीय पुलिस द्वारा झूठे केस में फंसाने और परिवार का उत्पीड़न किए जाने की शिकायत की।
पेन्टर नवरंग जगदीशपुर चौराहे पर नवरंग पेन्टर के नाम से एक दुकान चलाते है। उनका एक पड़ोसी से विवाद हुआ। पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त 2019 को उन्हें गिरफ्तार कर पहले हवालात में पिटाई की और फिर एक झूठे मामले में फंसा कर जेल भेज दिया। स्थानीय जनता ने जब इसका विरोध किया तो नवरंग की पत्नी चंद्रकला सहित 10 लोगों को पुलिस ने जेल भेज दिया। पुलिस ने अभी भी 150 लोगों पर केस दर्ज कर रखा है और लोगों को धमकाया जा रहा है। क्या भाजपा राज में नागरिकों के मान-सम्मान की ऐसी ही सुरक्षा होगी?
पेन्टर नवरंग ने अखिलेश से अपील की है कि ''भैया जी हम गरीबों की आवाज बन जाइए। हमारी बातों को दिल्ली तक पहुंचाइए। हमारी बात को पूरे भारत की जनता जान जाय और उत्तर प्रदेश की सरकार की असलियत को पहचान जाए क्योंकि हम मर सकते हैं लेकिन सच को झुकने नहीं देंगे''।