लूट में विफल बदमाशो ने शर्राफ व्यवसायी को मारी गोली
ज्ञांनपुर, (भदोही)।
कोतवाली क्षेत्र के देवनाथपुर बाजार में शुक्रवार की शाम अज्ञात हमलावरों ने सर्राफा व्यवसाई पर गोली चला दी। लेकिन जेवरात लूटने में पूरी तरह से विफल रहे। बदमाश घटनास्थल से मौका देख कर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई । घायल व्यापारी की हालत गंभीर बताई जा रही है । दोनों घायलों में व्यापारी के दादा अशोक सेठ को जहां निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है, वहीं गंभीर रूप से घायल व्यवसाई को जिला अस्पताल से अन्यत्र रेफर कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में लग गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मणपट्टी गांव निवासी 20 वर्षीय शोभित सेठ पुत्र सुजीत सेठ की सर्राफा की दुकान देवनाथपुर बाजार में है । शुक्रवार की शाम दुकान बंद करके दादा और पोते घर की तरफ के लिए जैसे ही मुड़े साथ में उन्होंने जेवर का बैग भी ले रखा था । दुकान से मुड़ते ही दो बाइकों पर सवार चार की संख्या में बदमाश जेवर से भरा बैग छीनने के प्रयास में विफल रहने पर दोनों पर फायर झोंक दिया। जिसके चलते जहां उसके दादा मामूली रूप से जख्मी हुए , वही शोभित सेठ के शरीर में तीन गोलियां लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया । गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। तब तक बदमाश अपने बाइक पर सवार होकर फरार होने में सफल रहे। पुलिस मामले की जांच मे जुट गई है।