‘मैं समय हूं’ नाटक का मंचन 12 अक्टूबर को
जौनपुर।
राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार एवं ज्योति आर्ट्स की प्रस्तुति नाटक 'मैं समय हूं' का मंचन 12 अक्टूबर दिन शनिवार को सायं साढ़े 6 बजे से रूहट्टा स्थित शाश्वत वाटिका में होगा।
यह जानकारी देते हुये सज्जाद हुसैन खान ने बताया कि उक्त नाटक भासकृत मध्यम व्यायोग एवं धर्मवीर भारती कृत अंधायुग पर आधारित है। जौनपुर रंगमंच के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले नाटक के निर्देशक श्री खान ने बताया कि यह नाटक महाभारत के बाद की व्यथा को सुनाती है।
यह जानकारी देते हुये सज्जाद हुसैन खान ने बताया कि उक्त नाटक भासकृत मध्यम व्यायोग एवं धर्मवीर भारती कृत अंधायुग पर आधारित है। जौनपुर रंगमंच के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले नाटक के निर्देशक श्री खान ने बताया कि यह नाटक महाभारत के बाद की व्यथा को सुनाती है।