मैनपुरी से एटा आ रही डग्गेमार वैन रोडवेज बस से टकराई, 3 की मौत 7 घायल

एटा।


जनपद के थाना मलावन क्षेत्र के जीटी रोड स्थित गांव महुआ खेड़ा व पथरऊआ के बीच एटा की ओर से जा रही रोडवेज बस व मैनपुरी की ओर से आ रही मारूती वैन की आमने-सामने से भिड़ंत हो गयी। जिससे कार में सवार बच्चे समेत तीन की मौत हो गयी तथा 07 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रभारी निरीक्षक मलावन ने बताया कि आज लगभग 12 बजे रोडवेज बस व मारुति वैन में भिड़ंत हो गई। जिसमें वैन चालक सुरेंद्र सिंह पुत्र रक्षपाल निवासी नगला मोती थाना मलावन, रामवृक्ष पुत्र जागेश्वर सिंह यादव निवासी भगवंतापुर थाना औंछा जिला मैनपुरी और सोनम पुत्री आकाश निवासी मानपुर (काशीराम कालोनी) थाना कोतवाली देहात की मौके पर ही मौत हो गई तथा 7 लोग घायल हो गए। ग्रामीणों ने पुलिस के सहयोग से सभी घायलों को जिला चिकित्सालय एटा में भर्ती कराया है। घायलों में श्यामवीर पुत्र वीरपाल 35 वर्ष, कृष्णा पुत्री श्यामली 12 वर्ष और उपदेश पुत्र बदन सिंह 30 वर्ष, राजवीर पुत्र पथवारी 32 वर्ष, राधा पुत्री आकाश 25 वर्ष, मिथलेश पुत्र सुमन राय 25 वर्ष का जिला चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा था। पुलिस ने तीनों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन