मलबे में दबकर महिला की मौत, तीन घायल

फतेहपुर।

जनपद में कई दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते सैकड़ों घर मलबे में तब्दील हो गए हैं और कई लोग दब चुके हैं। कई परिवार बेघर हो चुके हैं परंतु अभी तक किसी को कोई सरकारी लाभ नहीं मुहैया कराया गया है। ताजा मामला किशनपुर थाना क्षेत्र के मठेठा गांव का है जहां पर आज रात रानी देवी(50) पत्नी स्व०रामकृपाल यादव अपनी बेटी प्रेमा देवी और बहू शीतल देवी पौत्र हर्षित के साथ घर के अंदर सो रही थी तभी अचानक पूरा घर भरभरा कर गिरा और नीचे सो रहे चार लोग मलबे के नीचे दब गए। आनन-फानन गांव के ग्रामीणों ने दौड़कर बेटी बहू पौत्र को सुरक्षित निकाल लिया परंतु रानी देवी की मलबे में दबकर दर्दनाक मौत हो चुकी थी फिर भी परिजनों ने आनन-फानन रानी देवी को सीएचसी हरदो ले गए जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
वहीं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि योगेश सिंह ने बताया मृतका के घायल परिवारीजनों को निजी वाहन से प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। हालत ठीक है। सूचना मिलते ही मौके पर किशनपुर कार्यवाहक थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी अंशुमान मिश्रा मौके पर पहुंच गए हैं। अब देखना यह है कि इस गरीब पीड़ित परिवार को सरकार की तरफ से कुछ सहायता प्रदान की जाती है या सिर्फ आश्वासन देकर कागजी कार्यवाही।

 

Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन