मण्डलायुक्त ने सीएचसी कटरा का किया औचक निरीक्षण, अनुपस्थित मिले कर्मियों से स्पष्टीकरण
गोण्डा।
देवीपाटन मण्डल के आयुक्त महेन्द्र कुमार ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दो संविदा कर्मी अनुपस्थित पाए गए तथा दो कर्मचारी अवकाश पर मिले। मण्डलायुक्त ने अनुपस्थित मिले कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने इमरजेन्सी वार्ड, प्रसव कक्ष, दवा भण्डार कक्ष, ओपीडी आदि का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 मधु गैरोला, सीएचसी अधीक्षक कटरा डा0 वीके सिंह मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 मधु गैरोला, सीएचसी अधीक्षक कटरा डा0 वीके सिंह मौजूद रहे।