मेजर जनरल राकेश राणा ने संभाला एनसीसी निदेशालय के एडीजी पद का कार्यभार
लखनऊ।
मेजर जनरल राकेश राणा ने अभी हाल ही में एनसीसी निदेशालय (उत्तर प्रदेश) के अपर महानिदेशक पद का कार्यभार संभाल लिया है।
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी खड़गवासला तथा भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून से शिक्षित हो कर मेजर जनरल राकेश राणा ने भारतीय सशस्त्र सेना के इन्जीनियर कोर में सन् 1984 में कमीशन प्राप्त किया। मेजर जनरल राकेश राणा ने सीएमई पुणे से बीटेक तथा आईआईटी रूड़की से एमटेक की डिग्री हासिल की है।
भारतीय सशस़्त्र सेना में कार्य करते हुए मेजर जनरल राकेश राणा ने विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर अपना योगदान दिया है।
मेजर जनरल राकेश राणा पूर्व में एनसीसी विभाग में कार्य कर चुके है जिससेे उत्तर प्रदेश राज्य में एनसीसी के उत्तरोतर विकास के लिए उनके अनुभवों से लाभ मिलेगा।