मुरादाबाद में वायरल बुखार से मौत पर ग्रामीणों में दहशत, तीन दिन में 5 मौत से हड़कंप

मुरादाबाद।


जनपद मुरादाबाद के रतनपुर कला में बुखार से हुई मौत पर गांव में दहशत बनी हुई है। ग्रामीणों ने यहां बुखार से तीन दिनों में 5 लोगों की बुखार से मौत हो जाने की जानकारी दी है लेकिन जिला अस्पताल प्रशासन ने अभी तक बुखार से किसी भी मौत की पुष्टि नहीं की है। जबकि इस मामले की सत्यता का पता लगाने की बात जिम्मेदारों द्वारा कही जा रही है।
बता दें कि मुरादाबाद जनपद के रतनपुरा कला गांव में हुई मौतों के कारण ग्रामीण दहशत में हैं। क्षेत्र में बुखार का प्रकोप छाया हुआ है। बुखार के कारण हो रही मौतों के बाद ग्रामवासी दहशत में हैं। गांव में अभी भी दर्जनों लोग बुखार की चपेट में आए हुए हैं। पिछले कई दिनों से रतनपुर कला ग्रामवासी बुखार की चपेट में हैं। बहुत से लोग अपना इलाज गांव में ही झोलाछाप डॉक्टरों से करा रहे थे। अचानक बुखार से  हुई मौतों के कारण  गांव में दहशत का माहौल बन गया जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग भी सक्रिय हुआ और गांव में कैंप लगाकर ग्रामीणों का उपचार शुरू किया गया है। वहीं गांव के मोहम्मद इरफान का कहना है कि रतनपुर कला में गंदगी के अंबार लगे हैं। चारो तरफ गंदगी है जिसके चलते यहां बीमारियां पनप रही हैं। बड़ी संख्या में यहां लोग बीमारी की चपेट में हैं यहां पर सफाई व्यवस्था ध्वस्त है। ग्राम प्रधान इस ओर कोई ध्यान नहीं देते है, कई बार शिकायत की गई है लेकिन कुछ स्थानों पर छिड़काव कर खानापूर्ति की जा रही है। यहां तीन दिनों में 5 लोगों की मौत हो चुकी है।
इस मामले में चिकित्साधिकारी डॉ एमसी गर्ग का कहना है कि यहां वायरल बुखार का मामला सामने आया है, लेकिन बुखार से किसी भी मौत की सूचना नहीं है। यदि ऐसा हुआ है तो इसकी सत्यता का पता लगाया जाएगा।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन