पीडब्लूडी व पुलिस अफसरों ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान
निघासन खीरी।
शुक्रवार को उपजिलाधिकारी की अगुवाई में पीडब्लूडी व पुलिस अफसरों ने कस्बा समेत लुधौरी बसड्डे पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान पूरा दिन कस्बे में अफरा तफरी का माहौल बना रहा। भारी पुलिस फोर्स होने के चलते बाजारों में सन्नाटा जैसा माहौल बना रहा। लोग दुकान खोलने के बजाय अपना अतिक्रमण हटाने में व्यस्त रहे।
शुक्रवार को कस्बे में उपजिलाधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता व सीओ राकेश कुमार नायक के नेतृत्व में कोतवाल दीपक शुक्ला समेत सिंगाही एस ओ अजय राय, तिकुनिया कोतवाल सहित पुलिस की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। सुबह से ही उपजिलाधिकारी संग पीडब्लूडी अफसर व पुलिस जेसीबी लेकर सिंगाही रोड पर अतिक्रमण हटाने में जुट गये। इस दौरान कई जगहों पर लोगों से झड़पें भी हुईं। अतिक्रमण हटाओ अभियान को रोकने के लिये कई लोगों ने हुंकार भी भरी लेकिन भारी पुलिस फोर्स संग अफसरों के आगे किसी की दाल न गल सकी। कस्बे में यह माजरा देखने वालों की पड़ोसी गांवों की भारी भीड़ जमा रही। वहीं अधिकाशं दुकानदार सुबह से ही अपनी दुकान के आगे फैलाये हुये अतिक्रमण को हटाने में लगे रहे। जिससे बाजार में खरीदारी करने आये लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ा। इससे जहां कस्बे में अफरा तफरी का माहौल बना रहा वहीं बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। कस्बे के व्यापार मण्डल पदाधिकारियों अशोक चौबिया, दामोदर प्रसाद, प्रदीप गुप्ता आदि द्वारा अपनी दुकानों के आगे फैले अतिक्रमण को शीघ्र हटा लेने के आश्वासन पर उपजिलाधिकारी ने तीन दिनों का समय दिया है। इसके बाद अफसर पलिया रोड स्थित लुधौरी बसड्डे पर पहुंचे। यहां दुकानदारों के द्वारा वर्षों से किये गये अतिक्रमण को हटवाया।