पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष की गोलीमार कर हत्या



बस्ती।

जनपद बस्ती के एपीएन पी.जी. कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आदित्य नारायण तिवारी कबीर की बुधवार को गोलीमार कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मौके से दो हमलावरों को पकड़ लिया है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि आदित्य नारायण तिवारी को सदर कोतवाली के निकट रंजीत चौराहे पर कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मार दी। घायल तिवारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें गंभीर हालत में लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। तिवारी ने लखनऊ जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके से दो हमलावरों को पकड़ लिया, लेकिन किस वजह से गोली मारी, इसकी जांच की जा रही है। इससे पहले घटना से आक्रोशित भाजपा नेताओं व आम लोगों ने जिला अस्पताल के पास सड़क जाम कर दिया है। आक्रोशित लोगों ने घटना के लिए पुलिस को जिम्मेदार बताया है। घटनास्थल और अस्पताल में भारी फोर्स तैनात कर दी गई है। कोतवाली पर भारी संख्या में लोग जुटे हुए हैं।




Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन