पूविवि के कुलपति की सद्बुद्धि के लिये संघर्ष मोर्चा ने किया यज्ञ

जौनपुर।

नगर के बड़े हनुमान स्थित मां सिद्धिदात्री देवी नवदुर्गा मन्दिर के परिसर में पीएचडी संघर्ष मोर्चा ने वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजाराम यादव की सद्बुद्धि के लिये हवन-पूजन किया। मोर्चा के प्रतिनिधित्वकर्ता दिव्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व व कर्मकाण्डी सर्यूपारी ब्राह्मण संतोष शर्मा की उपस्थिति में विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ कुलपति के सद्बुद्धि हेतु हवन-पूजन किया गया। तत्पश्चात् दिव्य प्रकाश सिंह ने कहा कि जिस तरह से प्रभु श्रीराम ने संघर्षों की बदौलत असत्य पर विजय हासिल की, उसी तरह कुलपति की मारी गयी मति को शुद्ध करने के लिये हम सभी ने हवन करक प्रभु से कामना किया है। युवा सपा नेता अतुल सिंह व दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता विकास तिवारी ने संयुक्त रूप से कहा कि आज सद्बुद्धि हवन के माध्यम से उन जिम्मेदार पदाधिकारियों को जागृत करने की कोशिश की गयी है जिन्होंने कुलपति को 17 अक्टूबर को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। इस अवसर पर गौरव सिंह, संजय सोनकर, हनुमन्त सिंह, रोहित यादव, विजय प्रताप, संदीप, शशांक, चन्द्रपाल, विकास कन्नौजिया, नीरज यादव, प्रियंका, अनुश्री, अभय, अमन, सोनू रजक सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन