प्रादेशिक सेना के पैदल वाहिनी में विभिन्न पदों पर 24 अक्टूबर तक होगी भर्ती रैली
उत्तर प्रदेश के अभ्यर्थियों की होगी भर्ती रैली 15 अक्टूबर को
लखनऊ।
प्रादेशिक सेना के 120 पैदल वाहिनी बिहार (भुवनेश्वर) में 24 अक्टूबर तक अभ्यर्थियों की विभिन्न पदों पर भर्ती होगी। उत्तर प्रदेश के अभ्यर्थियों की प्रादेशिक सेना में भर्ती 15 अक्टूबर को की जायेगी।
यह जानकारी लेफ्टीनेंट कर्नल भारत शर्मा द्वारा एक विज्ञप्ति में दी गई। उन्होंने बताया कि 15 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश, 16 अक्टूबर को उड़ीसा, 17 अक्टूबर को उत्तराखण्ड, 18 अक्टूबर को झारखण्ड, 19 अक्टूबर को छत्तीसगढ़, 20 अक्टूबर को आरटीजेसीओ के अभ्यर्थियों की भर्ती होगी। 21 से 24 अक्टूबर तक सभी अभ्यर्थियों के कागजों की जांच की जायेगी। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी समस्त दस्तावेजों के साथ 120 पैदल वाहिनी (प्रादेशिक सेना) बिहार, (भुवनेश्वर) में प्रातः 04ः30 बजे पहुंचे। इसमें सिपाही-जीडी, सिपाही क्लर्क, सिपाही शेफ (कुक), सिपाही वायरमैन (डब्ल्यू एच), सिपाही ब्लैक स्मिथ (ईवीआर), सिपाही इक्यूपमेंट रिपेयर (ईआर) तथा आरटीजेसीओ के पद पर भर्ती होगी।
श्री शर्मा के अनुसार आरटी जेसिओ के लिये उम्र सीमा 27 वर्ष से 34 वर्ष तथा दूसरे अभ्यर्थी के लिये उम्र सीमा 18 वर्ष से 42 वर्ष हैं। ऊंचाई 160 सेमी0, आदिवासी अभ्यर्थी के लिए 05 सेमी छूट तथा 2 सेमी सेवारहितध्सेवानिवृत्त तथा युद्ध में शहीद के पुत्र के लिये है। सिपाही अभ्यर्थी के लिये शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास कम से कम 45 प्रतिशत एवं 33 प्रतिशत प्रत्येक विषय के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए या उच्च कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। सिपाही अभ्यर्थी के लिये शैक्षणिक योग्यता इन्टर पास, कम से कम 60 प्रतिशत अंक एवं 50 प्रतिशत अंक प्रत्येक विषय के साथ उत्तर्णि होना अनिवार्य है। साथ ही साथ अभ्यर्थी को कम्प्यूटर तथा टाइपिंग की भी योग्यता होनी चािहए। ट्रेडमन अभ्यर्थी के लिये शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास होना चािहए। आरटी जेसिओ अभ्यर्थी के लिये शैक्षणिक योग्यता संस्कृत या हिन्दी में स्नातक होना चाहिए।
उन्होंने बताया कि जरूरी दस्तावेज के तहत अभ्यर्थी को अपने साथ प्रमाण पत्रों की मूल प्रति तथा दो प्रतिलिपि, जो कि राजपत्रित अधिकारी द्वारा सत्यापित हो, लाना अनिवार्य होगा। जन्म प्रमाण पत्र जो कि जन्मध्मृत्यु रजिस्टर द्वारा जारी किया गया हो या दसवीं कक्षा का प्रमाण पत्र, जिसमें जन्म तिथि अंकित हो। जन्म राज्यध्निवास प्रमाण पत्र, जो कि तहसीलदारध्जिलाधिकारीध्सव जिलाधिकारी द्वारा जारी किया गया हो। चरित्र प्रमाण पत्र छः माह के अन्दर का जो कि सरपंचध्प्रधान, विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा जारी किया गया हो। विवाहितध्अविवाहित प्रमाण पत्र जो कि गाॅव के सरपंचध्ग्रामप्रधान द्वारा जारी किया गया हो। पासपोर्ट साईज फोटो (20 कापी) जो कि छः माह से पुराना न हो। कम्प्यूटर द्वारा बनाई गई फोटो मान्य नहीं होगी। सम्बंध प्रमाण पत्र जो कि केवल संबंधित रिकार्ड आफिस से जारी किया गया हो, लाना आवश्यक होगा।